कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच PM मोदी चुनावी रैली में आई भीड़ को देख हुए प्रसन्न, विपक्ष हुआ हमलावर

जहाँ एक तरफ पीएम मोदी कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित दिख रहे हैं और लोगों से इससे बचने की अपील कर रहे हैं, तो वहीँ दूसरी और पीएम मोदी बंगाल के चुनावी अभियान में जुटे हुए हैं। शनिवार को आसनसोल में एक रैली के दौरान जुटी भीड़ को देख कर प्रधानमंत्री बेहद खुश हुए। उन्होंने इस रैली में लोगों का हुजुम देखकर हुजुम देखकर पीएम मोदी ने भीड़ की जमकर तारीफ की। उनके इस रवैये से सियासत गर्म होती नज़र आ रही है। इसको लेकर विपक्ष भी उन पर हमलावर है। बता दें कि जिस वक्त पीएम एकत्र हुई भीड़ की तारीफे कर रहे हैं, उसी दौरान देशभर में 2 लाख 34 हजार से कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या सभी रिकॉर्डों को तोड़ते हुए 17 लाख के आंकड़े पर पहुंच गई है।

आसनसोल की रैली को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज की इस भीड़ में सभी दिशाओं से आए लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आज आपने यहां आकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है। अब पोलिंग बूथों पर जाकर वोट दें और दूसरों को भी वोट देने के लिए उत्साहित करें। बता दें कि आसनसोल में आठवें चरण के तहत 29 अप्रैल को मतदान होना है।

विपक्ष प्रधानमंत्री की चुनाव में सहभागिता पर सवाल उठाता रहा है। विपक्ष का कहना है कि देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है तो प्रधानमंत्री चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं। सूत्रों तो शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री से ऑक्सीजन की कमी पर चर्चा करना चाहते थे, लेकिन पीएम बंगाल चुनावों में थे इसलिए बात नहीं सकी। मुख्यमंत्री ने अपनी परेशानी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के सामने रखी. वहीं कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पीएम मोदी के चुनावों में व्यस्त रहने को लेकर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन पर जमकर निशाना साधा गया है। हालांकि बीजेपी और पीएम मोदी के अलावा अन्य राजनीतिक दल कांग्रेस, TMC और वामदलों द्वारा भी जमकर चुनावी सभाएं की गई हैं, जिसमें कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती दिखाई दी है।

LIVE TV