कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गोवा सरकार का बड़ा फैसला, 15 दिनों तक राज्य में जारी रहेगा कर्फ्यू

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है। दिन पर दिन यह महामारी एक विकराल रूप लेती जा रही है। अभी तक इससे हजारों की संख्या में लोग अपनी जानें खो चुके हैं। ऐसे में राज्य सरकारों के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए गोवा सरकार ने राज्य में कुल 15 दिनों के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाने का बड़ा फैसला लिया है। ये लॉकडाउन रविवार से शुरू हो जाएगा और 23 मई तक जारी रहेगा। कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा कर्फ्यू का एलान किया गया है। 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि गोवा देश का सबसे छोटा राज्य है लेकिन बावजूद इसके यहां कोरोना महामारी रहम नहीं दिखा रही है। यहां की भी स्थिति कुछ सही नहीं नजर आ रही है। यदि बात करें आकंड़ों की तो यहां गोवा में एकदिन में कोरोना वायरस के 3751 मामले सामने आए। जबकि कुल संक्रमित मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1.16 लाख पहुंच गया है। वहीं एक दिन में गोवा में 55 लोगों की कोरोना वायरस से मृत्यु हो गई। यह आंकड़ा वकाई चिंताजनक है जिसके मद्देनजर राज्य सरकार ने 15 दिन का कोरोना कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है।

LIVE TV