कोरोना के प्रकोप के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे बालिका वधु के डायरेक्टर, सब्जी बेचकर कर रहे गुजर-बसर

जहां एक तरफ कोरोना वायरस ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है, वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस के कहर से देशभर में बीते 6 महीने से लगे लॉकडाउन के चलते भारत की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। बिगड़ी अर्थव्यवस्था के चलते लाखों लोग बोरोज़गार हो गए हैं। इसका असर टेलीविज़न इंडस्ट्री पर भी पड़ा है।

जिसके चलते बहुचर्चित टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’ जैसे मशहूर टीवी सीरियल के डायरेक्टर रामवृक्ष गौड़ सब्ज़ी बेच कर गुज़ारा करने को मजबूर हैं। ताकि उनके परिवार का पालन-पोषण ठीक तरह से हो सके। रामवृक्ष गौड़ ने बताया कि उन्होंने ‘बालिका बधु’ में बतौर यूनिट डायरेक्टर काम किया है।

आपको बता दें, कुछ दिन पहले एक फिल्म की रेकी के लिए रामवृक्ष गौड़ आजमगढ़ आए थे, काम चल ही रहा था तभी देश में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते देशभर में लॉकडाउन लग गया। जिसके बाद वह वापस नहीं जा पाए। काम-धंधा बंद होने के कारण उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया। शो के प्रोड्यूसर से बात की तो उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट पर एक से डेढ़ साल बाद ही काम शुरू हो पाएगा।

यह भी पढ़ें : राशिफल 28 सितंबर 2020 : जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन, क्या कहते हैं आपके तारे

इसके बाद रामवृक्ष गौड़ ने परिवार को पालने के लिए अपने पिता का कारोबार संभालने का निर्णय किया और वह आज़मगण के हरबंशपुर में डीएम आवास के पास सड़क के किनारे सब्जी का ठेला लगा कर सब्जी बेचने लगे। बचपन में भी रामवृक्ष गौड़ अपने पिता जी के साथ सब्जी का कारोबार संभालते थे। इसलिए यह काम उन्हें सबसे बेहतर लगा, और वह अपने काम से संतुष्ट हैं।

LIVE TV