कोरोना के चलते ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला, 5 मई से 19 मई तक राज्य में लॉकडाउन का एलान

देश में कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसारती जा रही है। बढ़ते कोरोना मामलों की संख्या देखते हुए कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। यदि बात करें आंकड़ों की तो बीते दिन कोरोना वायरय के 3 लाख से भी अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ये मामले हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकारों के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। इसी कड़ी में आज यानी रविवार को ओडिशा सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए 14 दिन के लिए लॉकडाउन लगाने की घोषणा की।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिए राज्य में यह लॉकडाउन 5 मई से 19 मई तक लगाया जाएगा। यदि बात करें राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तो उसने आंकड़ों को गिनवाते हुए बताया कि ओडिशा में पिछले 24 घंटों में 8,015 नए कोविड -19 नए मामले आए और 14 मौतों की मौत हुई। वहीं 5,634 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं। इसके साथ संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,62,622 हो गई है, जिनमें से 3,91,048 केस रिकवर हुए हैं और 2,068 लगों को कोरोना से अपनी जान गंवानी पड़ी है।

LIVE TV