कोरोना के कहर से आया शेयर बाजार में भूचाल, शेयर बाजार में 3.25 फीसदी से अधिक गिरावट दर्ज की गई

देश में कोरोना संक्रमित के मामलों में हो रही जबरदस्त तेजी से आज शेयर बाजार में भूचाल आ गया जिससे बाजार में 3.25 फीसदी से अधिक की गिरावट रही। BSE का सेंसेक्स 625 अंकों की गिरावट लेकर 48956.65 अंक पर खुला और यही इसका अभी तक का उच्चतम स्तर भी रहा। बिकवाली के कारण यह 47888.73 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अभी यह 1686.20 अंकों यानी 3.40 प्रतिशत की गिरावट लेकर 47905.12 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

इसी तरह से NSE का NIFTY 290 अंकों की गिरावट लेकर 14644.65 अंक पर खुला। इसके तुरंत बाद यह 14652.50 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। इसके बाद शुरू हुई बिकवाली से यह 14336.75 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अभी यह 3.30 प्रतिशत अर्थात 489.50 अंक गिरकर 14345.35 अंक पर कारोबार कर रहा है। उल्लेखनीय है कि देश हाल के दिनों में कोरोना के मामलों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है और कल एक दिन अब तक सबसे ज्यादा 1.60लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मिले। इससे देश में फिर से पाबंदियां लगाए जाने को आशंका जताई जा रही है।

LIVE TV