कोरोना की दूसरी डोज़ लेने के बाद महिला पार्षद का शरीर बना मैगनेट, पढ़ें पूरा मामला

राजनांदगांव नगर निगम की एक पार्षद सुनीता फडणवीस का अजीबोगरीब दावा है कि उन्होंने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के बाद चुंबकीय शक्ति विकसित कर ली है। एक वीडियो में प्लेट, चम्मच और सिक्के जैसी वस्तुएं उनके शरीर से चिपकी हुई दिखी जा सकती हैं। अब जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ बीएल कुमरे ने कहा है कि इसकी जांच कराई जाएगी। कुछ दिनों पहले भी एक शख्स ने ऐसा दावा किया था और वीडियो भी प्रशासन को भेजा था।

सुनीता फडणवीस ने कहा कि उन्होंने एक अप्रैल को कोवैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। सेकेंड डोज मई में लगवाई थी। उन्होंने बताया कि एक दिन पूजा करते हुए उनके हाथ में सिक्के चिपक गए। इसके बाद उन्होंने बच्चों से चम्मच मांगी। चम्मच भी हाथ से चिपक गई। सुनीता फडणवीस ने बताया कि उनके पति ने उनका वीडियो बनाया और डॉक्टर को भेजा। डॉक्टर ने कहा कि इसका कारण वैक्सीन है या नहीं है, यह अभी नहीं कहा जा सकता। सुनीता फडणवीस ने कहा कि उनके हाथों में दर्द रहता है और नींद ठीक से नहीं हो रही है। हाथ में दर्द के अलावा बीच की उंगली में शून्य जैसी है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ बीएल कुमरे ने कहा कि उन्होंने देखा कि उनके हाथ से सिक्के और स्टील की चीजें चिपकी हुई थीं। हालांकि यह नई चीज नहीं है, यह बहुत पहले से होता आ रहा है। शरीर की जो बनावट है उसमें स्किन की बनावट पर निर्भर करता है, कई लोगों की स्किन बिल्कुल हेयरलेस होती है, स्वेटिंग होने पर नमक की मात्रा ज्यादा होती है। शरीर छोटे-छोटे कणों के द्वारा बना हुआ है, उसमें भी आंशिक इलेक्ट्रो मैग्नेटिक शक्ति होती है। साथ-साथ सिंथेटिक कपड़े पहनने पर फ्रेक्शन होता है जिससे त्वचा में मैग्नेटिक पॉवर पैदा हो जाता है।

LIVE TV