कोरोना की तीसरी लहर पर एम्स के निदेशक बोले-मानव व्यवहार पर निर्भर करेगा सब

एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर कब आएगी और कितनी बुरी होगी यह हमारे व्यवहार पर निर्भर है। कोविड अनुरुप व्यवहार, भीड़ से बचने, वैक्सीन लगवाने से इसमें देरी होगी और तीव्रता कम होगी। मानव व्यवहार पर निर्भर है। वायरस कैसे व्यवहार करेगा हम भविष्यवाणी नहीं कर सकते। ये कहना मुश्किल है की तीसरी लहर कब आएगी। जहां पॉजिटिविटी रेट बहुत कम है हम वहां स्कूल खोल सकते हैं। हमें ग्रेडेड मैनर में स्कूल खोलने चाहिए।

School Reopening: AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बच्चों की इम्युनिटी  पर दी जानकारी, कहा- स्कूलों को खोलने पर करें विचार | School Reopening AIIMS  Director Dr Randeep ...

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी भी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर देश की जनता को आगाह कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि लापरवाही से तीसरी लहर का खतरा बढ़ेगा। पीएम मोदी ने कहा था कि कोरोना की तीसरी लहर अपने आप नहीं आएगी। कोरोना कोई ऐसी चीज नहीं है, जो अपने आप आती है, कोई जाकर लाए तो ही आती है। इसलिए हम बराबर सावधानी करेंगे तो कोरोना की तीसरी लेकर को रोक पाएंगे। पीएम मोदी का यह बयान बाजारों और हिल स्टेशनों पर उमड़ी भीड़ को लेकर आया था।

LIVE TV