कोरोना की तीसरी लहर को लेकर महाराष्ट्र किताना तैयार? आदित्य ठाकरे ने जारी किया बयान

देश में कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में राज्य सरकारों के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। एक ओर जहां कई राज्य अभी भी कोरोना से प्रभावित हैं वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में इसके आंकड़ों में राहत देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में घटते कोरोना आंकड़ों के बीच अनलॉक की प्रक्रिया तेजी से शुरु हो चुकी है। लेकिन इसी के साथ एक बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर महाराष्ट्र कितना तैयार है? जिसके जवाब में उद्धव ठाकरे ने एक बयान भी जारी किया।

अपने एक बयान में राज्य की कोरोना से स्थित पर चर्चा करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि, ” अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, इसे लेकर हम लोगों से फीडबैक भी ले रहे हैं। लेकिन किसी को यह नहीं समझना चाहिए कि कोई लहर खत्म हो गयी है या फिर कोविड हमसे दूर चला गया है। हमें इस बात का जिक्र हर बार करना पड़ता है। क्योंकि कभी कभी ऐसा होता कि हम सोचते हैं कि कोविड के आंकड़े तो कम हो गए तो शायद अभी हमें कोविड हो नहीं सकता। उसी वक्त शायद कोविड किसी को भी हो सकता है। मन में यही सोचकर चलना चाहिए कि आंकड़े भले ही कम हो गए हों लेकिन दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है। कोविड से निपटने के लिए हमें और पूरी दुनिया को वक्त लगेगा।”

इसी के साथ उन्होंने आगे अपने दावें में कहा कि, “कोरोना से उभरते हुए जब हम आगे जाते हैं तो थोड़ी इकॉनमी भी चलनी चाहिए। लॉकडाउन से हम बिगेन अगेन की तरफ बढ़ रहे हैं। लेकिन लोगों को ऐसे में ध्यान रखना चाहिए कि मास्क लगाएं, हाथ साफ रखें, सोशल डिस्टेंसिंग करें। बिना मतलब घर से ना निकलें। यही बातें हमें कोरोना से बचा सकती हैं। वैक्सीनेशन भी चल रहा है लेकिन वैक्सीन लेने के बाद भी सावधानी जरूरी है। कोरोना के आंकड़े कम होने पर हम ऐसे बर्ताव करने लगे जैसे कोरोना खत्म हो गया। लेकिन लोकल ट्रेन की बात करें तो हम यह फैसला अभी नहीं ले सकते। हर फैसले से पहले हमें मेडिकल एक्सपर्ट से बात करनी पड़ेगी। जब मेडिकल टास्क फोर्स इसके लिए कहेगी तभी फैसला लिया जाएगा।”

LIVE TV