कोरोना की तीनो लहरों में सबसे ज्यादा हो रहे युवा शिकार- स्वास्थ्य विभाग की चौंकाने वाली रिपोर्ट

गौरव मिश्रा

साल 2019 में चीन से आयी कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को हिला के रख दिया है। कोरोना के केस बढ़ते ही नजर आ रहे है। स्वास्थ्य विभाग की एक स्टडी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की तीनों लहरों में युवा ज्यादा चपेट में आये है। कोरोना किसी की उम्र देखकर नहीं आता लेकिन कोरोना ने अभी तक 21 से 40 साल उम्र के युवाओं को ज्यादा संक्रमित किया है। रिपोर्ट के अनुसार यह कुल मरीजों का 45.35 प्रतिशत है। 10 साल के बच्चे सबसे कम चपेट में आए है और इनका प्रतिशत कुल मरीजों का 3.43 प्रतिशत रहा।

मेरठ स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की तीनों लहार पोर्टल से सिर्फ 83 हजार 676 मरीजों रिपोर्ट की समीक्षा के आधार पर यह पता चला है। 41 से 60 साल उम्र के संक्रमित लोगो का प्रतिशत 30.24 प्राप्त हुआ वहीँ 11 से 20 साल उम्र वालो प्रतिशत 8.92 प्रतिशत ही रहा,देखा गया की 60 साल से अधिक वालो का प्रतिशत लगभग 12.05 प्रतिशत ही है।

जैसा की आंकड़े बता रहे ही कोरोना महामारी ने युवा वर्ग को ज्यादा ही चपेट में लिया है जोकि देश का एक अहम हिस्सा होते है। किसी एक खास आयु वर्ग को ज्यादा परेशानी करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है की युवा लोग सोशल डिस्टन्सिंग का पालन न करना मास्क न लगाना अपनी ही लापरवाही से ज्यादा चपेट में आ रहे है लेकिन रोग का सामना प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होने के कारण जल्द ही रिकवर भी जो जा रहे है।

LIVE TV