कोरोना का इस कदर लोगो के मन में बैठ गया है डर, की बना रहे है ‘मास्क पराठा’

कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरी दुनिया में तमाम उपाय किए जा रहे हैं साथ ही इसके बारे में जागरूकता फैलाने के भी अलग-अलग तरीके से प्रचार किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु से आया है जहां ‘मास्क पराठे’ बेचे जा रहे हैं.

दरअसल, तमिलनाडु के मदुरै में एक रेस्तरां में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए यह अनूठा प्रयोग किया जा रहा है. देखते-देखते मास्क वाला यह पराठा प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र बन गया.

दिलचस्प बात ये है कि इस प्रयोग के बाद ना सिर्फ वहां के लोग इस बारे में बाते कर रहे हैं बल्कि इस रेस्तरां में आने वालों की संख्या भी बढ़ गई है. इसके बाद लोग इस पराठे की तस्वीरें लेने लगे और उसे पोस्ट करने लगे.

सोशल मीडिया पर इसके तस्वीरें खूब शेयर की जा रही हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी इसके तस्वीरें पोस्ट की हैं और रेस्तरां मालिक से बातचीत भी की है.

रेस्तरां मैनेजर ने बताया कि हमने देखा मदुरै के लोग मास्क पहनने के मामले में बहुत दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं, इसलिए हमने निर्णय लिया कि लोगों के बीच जागरुकता फैलाने के लिए यह तरीका अपनाया जाए.

LIVE TV