कोरोना काल का होगा खात्मा, कोविड-19 संक्रमण से लड़ने के लिए जरूरी एंटीबॉडी तैयार

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के वैज्ञानिकों ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एक खास एंटीबॉडी तैयार की है। किसी बाहरी बैक्टीरिया या वायरस से लड़ने के लिए जरूरी एंटीबॉडी तैयार की है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के वैज्ञानिकों  ने यह अविष्कार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। वैज्ञानिकों ने अविष्कार इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि यह कोरोना संक्रमण के बाद इलाज के साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए भी इस्तेमाल की जाएगी ।

आपको बता दे इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और बॉयलॉजिक ई. लिमिटेड, हैदराबाद ने साथ मिलकर एक विशेष तरह का एंटी-सिरम विकसित किया है जो कोरोना के इलाज में कारगर हो सकता है। वैज्ञानिकों ने ये एंटी-सिरम अभी जानवरों में विकसित किया गया है। आईसीएमआर ने बताया है कि इस तरह के इलाज का इस्तेमाल पूर्व में कई वायरल और बैक्टिरियल इंफेक्शन के इलाज में हो चुका है। इनमें रेबीज, हेपेटाइटिस बी, वैक्सीनिया वायरस, टेटनस और डिप्थिरिया जैसी बीमारियां शामिल हैं। आईसीएमआर की इस नई सफलता को भारत में सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए बड़ी कामयाबी बताया है।

LIVE TV