कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ, पांच राज्यों में स्थिति गंभीर, आप भी रहे सावधान

देश में कोरोना का संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म महीं हुई है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से लगातार सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही है। भारत के महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मिजोरम और कर्माटक ऐसे राज्य में जहां कोरोना के 10 हजार से अधिक कोरोना के एक्टिव मामले हैं। इसी के साथ ही देश में कोरोना की तीसरी लहर का भी डर लोगों का सता रहा है। जिसे देखते हुए राज्यों को ऑक्सीजन और बेड तैयार करने को कहा गया है।

In Charts | India's COVID-19 Case Count, State-wise Trends, Vaccination  Data, And Other Key Details

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,000 के करीब मामले दर्ज़ किए गए हैं। आज भी देश में हर रोज़ औसतन 20,000 के करीब मामले आ रहे हैं। पिछले हफ्ते 56 प्रतिशत कोविड मामले केरल से दर्ज़ किए गए हैं। 5 राज्य ऐसे हैं जहां अभी भी 10,000 से ज़्यादा सक्रिय मामले बने हुए हैं। केरल में 1,22,000 के करीब सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र में 36,000 के करीब सक्रिय मामले हैं। तमिलनाडु, मिज़ोरम और कर्नाटक में भी सक्रिय मामले अधिक संख्या में हैं। हम अभी यह ना समझे की कोविड ख़त्म हो चुका है। हमारे सामने कोविड की कई सारी चुनौतियां हैं और हमें उसपर काम करने की ज़रूरत है। हमें अभी भी कोविड व्यवहार को बनाए रखना है।

LIVE TV