चीन की खदान में विस्‍फोट, 33 मजदूरों की मौत

बीजिंग। आज चीन की एक कोयला खदान में हुए विस्फोट के बाद फंसे सभी 33 खान मज़दूरों की मृत्यु हो गई है। चीन की समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने इस ख़बर की पुष्टि की है।

कोयला खदान

दक्षिण-पश्चिम चीन के चोंगछिंग शहर के पास सोमवार सुबह हुए इस हादसे के बाद से ही बचाव दल के लोग मजदूरों की तलाश में जुटे हुए थे।

‘द पीपुल्स डेली’ अख़बार की मानें तो सभी शवों को कोयला खदान से निकाल लिया गया है।

साथ ही मारे गए सभी मजदूरों की पहचान भी कर ली गई है। अख़बार की ख़बर के मुताबिक़ दो खान मज़दूरों को जीवित भी निकाला गया।

दुनिया में सबसे ज़्यादा कोयला उत्पादन करने वाले चीन की कोयला खदानों में तमाम सुरक्षा बंदोबस्त किए जाने के बाद भी इस तरह के हादसे होते रहते हैं।

इस हादसे के पीछे क्या वजह रही, इसका पता अभी तक नहीं चल सका है।

लेकिन माना जा रहा है कि हर बार की तरह इस बार भी यह विस्फोट ज़मीन से रिसने वाली गैसों की वजह से हुआ।

स्थानीय प्राधिकरण ने इस मामले के जांच के आदेश दिये हैं। साथ ही आदेश दिया है कि इस इलाक़े की सभी छोटी खदानों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाए।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक़, चीन का यह इलाक़ा हर साल 60,000 टन कोयले का उत्पादन करता है।

LIVE TV