दाम में कम-काम में दम, ये हैं कोमियो स्मार्टफोन

कोमियो स्मार्टफोननई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी कोमियो ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में प्रवेश करते हुए तीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन लांच किए। इन स्मार्टफोन के लिए कंपनी ने रिलायंस जियो के साथ एक्सक्लूसिव साझेदारी की है। इन तीन डिवाइसों – पी1, एस1 और सी1 की कीमत क्रमश: 9,999 रुपये, 8,999 रुपये और 5,999 रुपये रखी गई है।

दमदार बैटरी, जबरदस्त प्रोसेसर और कैमरा ऐसा जो एक झलक में बना ले दीवाना, ये है ASUS…

कोमियो ने रिलायंस जियो के साथ साझेदारी में इन फोन्स के साथ ग्राहकों के लिए 309 रुपये के रिचार्ज पर 5 जीबी अतिरिक्त डेटा का ऑफर दिया है।

कोमियो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक संजय कुमार ने एक बयान में कहा, “हम भारत में लंबे समय तक टिके रहने के लिए आए हैं और देश के ‘मेक इन इंडिया’ पहल में योगदान करेंगे।”

कोमियो एस1 में मेटल यूनीबॉडी, 5.2 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट सेंसर, 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा तथा 2,700 एमएएच की बैटरी है।

पी1 में 5,000 एमएएच की बैटरी, मेटल बॉडी, ड्यूअल सिम, 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट सेंसर, 13 मेगापिक्सल पिछला कैमरा तथा 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फ्लैश के साथ है।

कोमियो सी1 में मेटल फ्रेम, 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।

LIVE TV