अब पूरा होगा देखा हुआ हर सपना, कोटक लाइफ ने लांच किया प्रीमियर इनकम प्लान

कोटक प्रीमियर इनकम प्लानमुंबई| कोटक महिंद्रा ओल्ड म्यूचुअल लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड (कोटक लाइफ इंश्योरेंस) ने सोमवार को कोटक प्रीमियर इनकम प्लान (केपीआइपी) के लांच की घोषणा की। यह एक सीमित भुगतान वाला पार्टिसिपेटिंग, सेविंग्स कम लाइफ इंश्योरेंस प्लान है, जो प्रीमियम भुगतान की अवधि पूरी होने के बाद निश्चित वार्षिक आय प्रदान करता है। कोटक प्रीमियर इनकम प्लान (केपीआईपी) को ग्राहकों के दीर्घकालिक वित्तीय लक्ष्य को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसमें आवर्ती खर्च भी शामिल हैं।

कोटक प्रीमियर इनकम प्लान

कंपनी की ओर से जारी बयाान के अनुसार, यदि व्यक्ति अपने परिवार को छुट्टियों पर ले जाता है या अपने परिवार की भविष्य की जरूरतें सुरक्षित करना या सेवानिवृत्ति के बाद अपने सपने पूरे करना चाहता है, तो इन अतिरिक्त खर्चो के लिए वार्षिक आय की गारंटी होगी तथा एकमुश्त परिपक्वता लाभ भविष्य के खर्चो को पूरा करने के लिए अतिरिक्त आय प्रदान करेगा।

बयान के अनुसार, केपीआइपी ग्राहकों को भविष्य की जरूरतों के आधार पर प्रीमियम अदा करने की अवधि (8 साल, 10 साल या 12 साल) तथा प्रीमियम भुगतान की विधि (वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक या मासिक) चुनने की सुविधा प्रदान करता है।

कोटक महिंद्रा ओल्ड म्यूचुअल लाइफ इंश्योरेंस लि. के मुख्य वितरक अधिकारी सुरेश अग्रवाल ने कहा, “कोटक प्रीमियर इनकम प्लान (केपीआइपी) को हमने अतिरिक्त आय प्रदान करने के लिए तैयार किया है, जो उन्हें अपने एवं अपने प्रियजनों के सपनों को पूरा करने में मदद करेगा।”

LIVE TV