कॉलेज में हॉस्टल के नाम पर बना दिया शॉपिंग माल, एलडीए ने की यह तैयारी

लखनऊ के लालबाग में किश्चियन सोसाइटी नाम की संस्था की ओर से अवैध निर्माण करवाए जाने का मामला सामने आया है। यहां आवासीय नक्शा पास करवाकर कामर्शियल निर्माण करवाया गया। सूचना मिलने के बाद उसको सील कर दिया गया है। इसी के साथ सुल्तानपुर रोड पर एक अवैध निर्माण को भी ध्वस्त करवा दिया गया है।

आपको बता दें कि लालबाग गर्ल्स कॉलेज की भूमि पर यह नक्शा पास करवाया जा रहा था। हालांकि एलडीए को पुलिस उपलब्ध न होने के चलते इसका ध्वस्तीकरण अभी नहीं किया गया है। पुलिस मिलते ही इसका ध्वस्तीकरण किया जाएगा। वहीं मामले को लेकर एक सवाल यह भी उठाया जा रहा है कि आखिर किस तरह पिछले डेढ़ साल में ही मानचित्र के विपरीत जाकर इतना बड़ा निर्माण करवाया गया। वहीं प्राधिकरण के अभियंता आखिर क्यों इस पर आंखे मूंदे रहे। मामले के अचानक सुर्खियों में आने के बाद सीलिंग की कार्रवाई की गयी।

आपको बता दें कि यह निर्माण सलीम और प्रबंधक लालबाग क्रिश्चियन सोसाइटी के नाम से दर्ज है। इसका मानचित्र परमिट संख्या 35939 है। आपको बता दें कि यह मानचित्र 2013 में पास करवाया गया था। जिसमें फिलहाल बेसमेंट भूतल और 4 मंजिल का निर्माण करवा लिया गया है। यह ड्रेगन शॉपिंग मॉल है। आपको बता दें कि लालबाग गर्ल्स कॉलेज की भूमि पर एक आवासीय हॉस्टल और प्रिंसिपल रेजीडेंस का लिए भवन का निर्माण किया जाना था, हालांकि यहा विशाल ड्रेगन शॉपिंग माल बना दिया गया। फिलहाल इसे सील कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारावफात के बाद इस अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया जाएगा।

LIVE TV