कॉकरोच के आतंक से था बड़ा परेशान , भगाने के लिए कराना पड़ा घर में धमाका…

घर के अन्दर अगर कॉकरोच ने अपना घर बना रखा हो तो लोगो का जीना मुश्किल हो जाता हैं। दिवाली की सफाई करने पर  घर के अन्दर हर एक कोने पर पता चलता हैं कहा – कहा पर कॉकरोच का घर बना हुआ हैं। वहीं लोग कॉकरोच को भागने के लिए तरह – तरह की दवाइयां आदि का छिड़काव करते हैं।

 

बतादें की घर के बाहर एकजुट होकर लोग आतिशबाजी करने से लेकर नजारा देखने तक को बेकरार हैं। लेकिन एक शख्स आतिशबाजी से ही संबंधित कुछ ऐसा कारनामा किया कि चर्चा का विषय बन गया। इस शख्स के घर में कुछ कॉकरोच जमा हो गए थे, जिनसे यह परेशान था।

अब कपिल शर्मा के घर में आने वाला हैं एक नया मेहमान , भारत के पहले ट्रांसजेंडर बैंड ने दिया आशीर्वाद…

जहां स्वभाविक सी बात है अगर किसी के घर में कॉकरोच हो तो उसे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा और उन्हें भगाने के लिए कुछ न कुछ जरूर करेगा। लेकिन इस शख्स ने कॉकरोच भगाने के लिए धमाका ही कर दिया।

LIVE TV