कैश वैन लूटने आए दो बदमाशों को पुलिस के जांबाज़ सिपाहियों ने चखाया मज़ा, देखें- वीडियो

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कैश वैन को लूटने की कोशिश का मामला सामने आया है। दो बाइक सवार बदमाशों ने कैश वैन लूटने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी की वजह से वे अपने इरादों में नाकाम रहे। घटना मुजफ्फरपुर के पुरैनी बाजार स्थित सेंट्रल बैंक के गेट के बाहर की है। यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है, जिसमें वारदात को अंजाम देने की कोशिश करते हुए बदमाशों को देखा जा सकता है।

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैश वैन सड़क पर खड़ी है और उसके पास ही दो सुरक्षाकर्मी भी उसकी सुरक्षा के लिए खड़े हैं। तभी बाइक पर सवार होकर दो बदमाश वहां पहुंचते हैं। फिर वो पहले वैन से थोड़ी दूरी पर बाइक रोकते हैं, लेकिन उसके बाद वैन के पास बाइक ले आते हैं। बाइक पर पीछे बैठा एक बदमाश तभी उतरता है और वह सुरक्षाकर्मियों की ओर बढ़ता है। फिर वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग करता है। लेकिन तभी सुरक्षाकर्मियों ने जवाब में उस बदमाश पर फायरिंग शुरु कर दी।

इस दौरान दूसरा बदमाश बाइक पर बैठा था और उसने बाइक को बंद नहीं किया था। सुरक्षाकर्मियों के जवाब में फायरिंग करने के बाद दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर वहां से निकल गए। इस हमले के वक्त एक व्यक्ति वैन भी में बैठा था, फायरिंग के बाद वह भी निकलकर खुद को बचाने के लिए कार से नीचे उतर गया।

LIVE TV