कैबिनेट बैठक में राज्यकर्मचारियों मिला तोहफा, 6 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

REPORT- UMESH MISHRA

लखनऊ। योगी सरकार ने आज कैबिनेट मिनट में 6 अहम प्रस्तावों को मुहर लगाई वेतन समिति के सातवें प्रतिवेदन में स्थाई मासिक भत्ता के संबंध में की गई संस्तुतियों का प्रस्ताव  पास हुआ राज्य कर्मचारियों के मासिक वेतन भत्तों में इजाफा हुआ।


1 नवंबर 2012 से लागू भत्ता 100 रुपये के स्थान पर 200, 200 के स्थान पर 300 , 300 के स्थान पर 430 रुपये. यूपी जगद्गु रु रामभद्राचार्य विकलांग विवि अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव पास,विकलांग की जगह ‘दिव्यांगजन’ शब्द रखे जाने का प्रस्ताव पास हुआ।

उत्तर प्रदेश आबकारी भांग का नया प्रस्ताव पास,2019 अधिनियम के तहत टेंडर व नीलामी के लिए के लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा जनपद गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान के निर्माण कार्य से संबंधित परियोजना के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ।

ग्रामीणों ने पीट पीटकर किया आदमखोर गुलदार का अंत, मौके पर पहुंचे अधिकारी

जनपद प्रयागराज के बहादुरपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम कोटवा में बनवाए जाने हेतु पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित भवनों के ध्वस्तीकरण करने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ ।

LIVE TV