नसीमुद्दीन की गिरफ्तारी तक बेटी के सम्मान की लड़ाई जारी रहेगी

केशव प्रसाद मौर्यइलाहाबाद। यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के लिए अपशब्द कहने के बाद पद से हटाए गए पार्टी इकाई के उपाध्यक्ष दयाशंकर के परिवार पर दया दिखाई।

केशव प्रसाद मौर्य ने दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि दयाशंकर की मासूम बेटी और पत्नी के लिए जिस तरह से बसपा के लोगों ने अपशब्दों का प्रयोग किया, वह नारी सम्मान तथा नारी हित के खिलाफ है।

जब तक बसपा नेता तथा पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी की गिरफ्तारी नहीं होती, पार्टी का बेटी के सम्मान के लिए आंदोलन चलता रहेगा।

मौर्य ने कहा कि भाजपा ने जब माफी मांगकर दयाशंकर सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया था तो उसके बाद भी बसपा का लखनऊ में प्रदर्शन बेहद घटिया था। उन्होंने कहा कि पार्टी अब नसीमुद्दीन सिद्दीकी को सिर्फ जेल में देखना चाहती है।

मौर्य ने कहा, “अगर उत्तर प्रदेश सरकार उनको गिरफ्तार नहीं करती है तो हमारी पार्टी लगातार सड़क पर प्रदर्शन करती रहेगी। सिद्दीकी की गिरफ्तारी न होने तक भाजपा का आंदोलन चलता रहेगा।”

मौर्य प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहद खराब बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अतिक्रमण बहुत बड़ी समस्या है। सरकार की शह पर शहर के साथ ही गांव भी अब अतिक्रमण की चपेट में हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद समूचे प्रदेश को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।

LIVE TV