केरोसीन से चलेगी ये सुपरबाइक, स्पीड 400 Kmph और दाम सुनकर जल जाएगी दिमाग की बत्ती

केरोसीननई दिल्ली। पेट्रोल की बढ़ती कीमत से हर कोई परेशान है। पहले के मुकाबले दुनिया में अब पेट्रोल की मात्रा कम हो गई है। इन सब बातों को मद्देनजर रखते हुए अमेरिका की कंपनी ने ऐसी बाइक बनाई है, जो पेट्रोल नहीं, केरोसीन से चलेगी। मरीन टरबाइन टेक्नोलॉजी ने एमटीटी वाई2के नाम से एक सुपरबाइक लॉन्च की है। इस बाइक को चलाने के लिए आपको पेट्रोल की ज़रूरत नहीं। इस बाइक को केरोसीन या फिर डीजल से चलाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: गलती मिली तो समाजवादी परिवार को भी नहीं छोड़ूंगा

बाइक के इंजन को भी दमदार बनाया गया है। इसमें रॉयस एलिसन 250 सी20 सीरीज गैस टर्बाइन इंजन लगाया गया है। इस बाइक का इंजन 450 बीएचपी की ताकत देता है। बाइक में केवल दो स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं। बाइक में ल्युब्रिकेशन के तौर पर टर्बाइन ऑइल का इस्तेमाल किया जाता है। रफ्तार पसंद लोगों को भी ये बाइक निराश नहीं करेगी। इस बाइक की टॉप स्पीड 400 किमी प्रति घंटा है। बाइक का वजन 226 किलोग्राम का है। इसका फ्यूल टैंक 34 लीटर का है जबकि इसमें छह लीटर फ्यूल रिजर्व में रहता है।

यह भी पढ़ें:गांधी परिवार की पुश्तें नहीं कर सकती, वो काम करके दिखाया RSS ने

एमटीटी वाई2के दुनिया की पहली बाइक होगी जिसमें कस्टमाइजेशन का भी ऑपशन दिया गया है। अगर आपको बाइक का डिजाइन पसंद नहीं आता तो आप इसे अपने हिसाब से बनवा सकते हैं। इस बाइक की कीमत करीब एक से सवा करोड़ के बीच में है। यह बाइक फिलहाल सिर्फ अमेरिका में ही उपलब्ध है।

LIVE TV