केरल: CM विजयन ने मुफ्त में कोरोना का टीका देने का किया था दावा, अब विपक्ष मचा रहा हल्ला

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने राज्य में निशुल्क कोरोना टीका उपलब्ध कराने का दावा किया जिसके बाद उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि विजयन के इस दावे के खिलाफ विपक्षी गठबंधन यूनाइडेट डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) और भाजपा ने आज यानी रविवार को राज्य चुनाव आयोग (Election Commission) का दरवाजा खटखटाया है।

विपक्षी दलों का मानना है कि केरल के सीएम ने अपने इस दावे से आचार संहिता का उल्लंघन किया है। बता दें कि केरल के उत्तरी जिलों में 14 दिसंबर को स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं। वहीं विपक्षों के आरोपों को अस्वीकार करते हुए इसे ‘बचकाना’ बताया। यदि बात करें यूडीएफ के संयोजक एमएम हसन (M. M. Hassan) की तो उन्होंने पत्रकारों से बातची के दौरान बताया कि गठबंधन ने राज्य चुनाव आयोग से संपर्क साधा है क्योंकि चार जिलों में जल्द ही चुनाव होने जा रहे हैं और सीएम के द्वारा किया गया यह दावा आचार संहिता का उल्लंघन करता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘इस तरह की घोषणा करने की ऐसी कोई जल्दी नहीं थी।’

इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी जोसेफ ने भी सीएम के इस दावे को लेकर चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की। वहीं भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के सुरेंद्रन (K. Surendran) ने भी आरोप लगाते हुए अपनी शिकायत में कहा कि इस तरह के दावे से सीएम विजयन मतदाताओं का ध्यान अपनी तरफ करने के प्रयास में हैं लेकिन यह साफ तौर से आचार संहिता का उल्लंघन है।

गौरतलब है कि बीते शनिवार को केरल के सीएम पिनराई विजयन ने राज्य के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना का टीका उपलब्ध कराने का दावा किया था जिसके बाद से विपक्ष उन्हें घेर कर खड़ा हुआ है। बता दें कि लेकर माकपा के प्रदेश प्रभारी सचिव ए विजयराघवन (A. Vijayaraghavan) ने विजयन के इस दावे को कोविड-19 उपचार कार्यक्रम का एक हिस्सा बताया।

LIVE TV