केरल से भी लड़ेगे राहुल गाँधी, गठबंधन पर शीला ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली : महासंग्राम में बदल चुकी लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई दिनों दिन दिलचस्प होती जा रही है। जहां आज भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैं भी चौकीदार कैंपेन पर बड़ा कार्यक्रम है। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दक्षिण भारत के दौरे पर हैं।
राहुल गाँधी
बता दें की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो जगहों से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन देखा जाये तो उत्तर प्रदेश में अपनी परंपरागत सीट अमेठी के अलावा वह केरल से भी उम्मीदवार होंगे। वहीं रविवार को कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता एके एंटनी ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी के अलावे केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी संग गठबंधन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित का बड़ा बयान सामने आया है। और साथ ही शीला दीक्षित ने कहा कि गठबंधन होगा या नहीं, यह बस कुछ घंटों का मामला रह गया है। रविवार शाम तक या सोमवार सुबह तक औपचारिक घोषणा की जाएगी।
दरअसल बिहार के पटना साहिब से भाजपा के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का कांग्रेस में शामिल होना पांच अप्रैल तक के लिए टल चुका है, लेकिन इस बीच कांग्रेस ने उन्हें स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है। कांग्रेस ने बिहार में चुनाव प्रचार के लिए जारी स्टार प्रचारकों की सूची में उन्हें जगह दी है।

किशनगंज में कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार के लिए आयोजित रैली में राजद विधायक हाजी अब्दुस सुब्हान की जुबां फिसल गई। वहीं उन्होंने जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ‘मसूद अजहर साहब’ कह दिया।  दिनाक 29 मार्च को राजद नेता तेजस्वी यादव की मौजूदगी में उन्होंने मंच से कहा कि इंटरनेशनल आतंकवादी घोषित करने के लिए ‘मसूद अजहर साहब’ को चीन ने वीटो लगाया। लेकिन अभी तक कोई बता सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी जी चीन के खिलाफ बोल रहे हैं क्या! राजद विधायक के इस बयान की चहुंओर निंदा हो रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=rxLBeJtCb1w

LIVE TV