केरल में कोरोना का प्रकोप जारी, स्वास्थ्य मंत्रालय की चेतावनी, अपडेट किया जारी

-संदीप कुमार

भारत के कई राज्यों में अभी भी कोरोना का कहर पुरी तरह से कम नहीं हुआ हैं। वहीं केरल में लगातार केस बढ़ते जा रहें हैं। जिसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दी। उन्होंने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में 43,263 नए मामले आए हैं जिसमें सिर्फ केरल में ही लगभग 32,000 केस आए हैं।

राजेश भुषण ने कहा पिछले हफ्ते कोरोना के 68 फीसदी केस केरल से ही थे। आगे उन्होंने कहा कि जितनी फीसदी कोरोना पहले लहर में थी उससे 50 फीसदी कम हैं आगे कहा कि अभी देश में दुसरी लहर ही हैं। जो अभी पुरी तरह से खत्म नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा कि देश के 38 जिलों में प्रतिदिन 100 से ज्यादा मामले आ रहे हैं। देश के कुल मामले में से 61 फीसदी मामले सिर्फ केरल में हैं। वहीं महाराष्ट में 13 फीसदी कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 50,000 से कम मामले हैं।

LIVE TV