
केरल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेती पीसी चाको ने बुधवार को पार्टी को बड़ा झटका देते हुए इस्तीफे का ऐलान किया है। कांग्रेस नेता पीसी चाको ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है।

पीसी चाको ने खुद ही इस्तीफे का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। इसी के साथ अपना इस्तीफा कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है।
इस्तीफे की घोषणा के बाद चाको ने कहा कि वह पिछले कई दिनों से विचार कर रहे थे। केरल विधानसभा चुनाव में लोग चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी को जीत हासिल हो। हालांकि गुटबाजी के चलते यह संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि कई बार इस बारे में पार्टी हाईकमान से बात की गयी लेकिन हाईकमान ने इस बारे में कोई भी ध्यान नहीं दिया।