केदारनाथ मंदिर के कपाट हुए बंद, केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कांग्रेस को सराहा

केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड। केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। इस मौके पर सीएम हरीश रावत समेत कई नेता मौजूद रहे। ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ के कपाट वैदिक परंपराओं के साथ मंगलवार सुबह सवा आठ बजे बंद हो गए। कपाट बंद होने की प्रक्रिया सुबह चार बजे से शुरू हुई। भगवान को जलाभिषेक व महापूजा के बाद समाधि रूप दिया गया और पांच बजकर, 45 मिनट पर गर्भ गृह के कपाट बंद कर दिए गए।

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस दौरान कहा कि बाबा की सेवा में जो कमी सरकार से हुई उसका दंड हमें मिला है और उस कमी को पूरा किया जाएगा। साथ ही शीतकाल में भी यात्रा को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री उमा भारती भी मौजूद रहीं। भारती ने सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि केदारधाम में पुर्ननिर्माण के कार्य ठीक हुए हैं और शीघ्र ही नमामि गंगे के जरिए आपदा प्रभावित क्षेत्रों का कायाकल्प किया जाएगा।

कपाट बंद होने के मौके पर केन्द्रीय मंत्री उमा भारती, मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और कपकोट के विधायक ललित फर्स्वाण समेत केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी, डीएम राघव लंगर, एसपी प्रहलाद नारायण मीणा, बद्री केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्यधिकारी बीडी सिंह समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु व अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

 

LIVE TV