केट हडसन ने बेटे के सामने किया अपने लवर को सरेआम किस, देखें तस्वीरें

केट हडसनलॉस एंजेलिस | अभिनेत्री केट हडसन अपने नए प्रेमी गिटारवादक डैनी फुजिकावा को सार्वजनिक तौर पर किस करते हुए नजर आईं। उस दौरान वह अपने पांच वर्षीय बेटे को घुमाने लाईं थीं। वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, हडसन (38) और उनके प्रेमी शनिवार को साथ दिखाई दिए थे।

हडसन ने जींस और सफेद रंग के टॉप के साथ बूट्स पहन रखे थे।

उनके साथ उनका बेटा भी था। उन्होंने अपना चेहरा छिपा रखा था, ताकि कोई उन्हें पहचान न पाए।

यह पहली बार नहीं है, जब हडसन ने फुजिकावा को सार्वजनिक तौर पर किस किया हो। इससे पहले मार्च में दोनों ‘स्मूच’ करते हुए दिखाई दिए थे।

बिंघम हडसन का दूसरा बेटा है।

 

केट हडसन

केट हडसन

केट हडसन

केट हडसन

LIVE TV