
लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की ओर से एमबीबीएस सेकेंड ईयर का पेपर लीक होने का मामला सामने आया था, जिसके बाद केजीएमयू ने परीक्षा रद्द कर दी है। आपको बता दें कि परीक्षा होने की तारीख से एक दिन पहले ही पेपर व्हाट्सएप पर लीक हो गया था। शिकायत मिलते ही केजीमएयू प्रशासन ने सघन जांच के आदेश दिए थे। इस बार इस परीक्षा में 700 से अधिक एमबीबीएस स्टूडेंट्स ने भाग लिया था.
केजीएमयू ने रद्द किया पेपर
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की ओर से सभी संबद्ध मेडिकल कॉलेजों में 18 फरवरी को माइक्रोबायोलॉजी का पेपर कराया गया था। लेकिन राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज में मेडिकोज ने आब्जर्वर डॉक्टर एचपी सिंह को एक दिन पहले 17 फरवरी को ही व्हाट्स पर पेपर मिलने की जानकारी दी. यह पेपर केजीएमयू, इलाहाबाद, कन्नौज, आजमगढ़, जालौन मेडिकल कॉलेज सहित सभी संबद्ध मेडिकल कॉलेजों में कराया गया था. जिसमें 700 से अधिक एमबीबीएस स्टूडेंट्स ने पेपर दिया. जबकि एमसीक्यू बेस्ड पेपर को एग्जाम के बाद आंसर सीट के साथ ही जमा कराया जाता है और इसमें पूरी तरह से गोपनीयता रखी जाती है.
कॉलेजों में दोबारा होगी परीक्षा
केजीएमयू, आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज, जालौन मेडिकल कॉलेज, कंनौज मेडिकल कॉलेज, इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। इन कॉलेजों में एमबीबीएस की 700 सीटें हैं।