दिल्ली के आका ने केजरीवाल को बीच भंवर में ही कर दिया बेघर, चुनाव से पहले ही डुबा दी लुटिया

केजरीवाल को जोरदार झटकानई दिल्ली। दिल्ली निकाय चुनाव से ठीक पहले ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जोरदार झटका लगा है। उपराज्यपाल के एक आदेश से आम आदमी पार्टी का घर बार छिन गया है। दरअसल एमसीडी चुनावों से पहले ही उपराज्‍यपाल ने पार्टी से उसका दफ्तर खाली करने का निर्देश दिया है। खबरों के मुताबिक दिल्ली के उपराज्‍यपाल अनिल बैजल ने आम आदमी पार्टी के मुख्‍यालय के लिए किया गया जमीन आवंटन रद्द कर दिया है।

बैजल का यह फैसला शुंगलु कमिटी की रिपोर्ट के ठीक बाद आया है। जिसमें केजरीवाल सरकार से कहा गया था कि आपकी सरकार ने बिना नियमों का पालन किए ही नीतियां बनाई और कई फैसले लिए। ज्ञात हो कि दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश है जहां पुलिस समेत कई विभाग उपराज्‍यपाल के आधीन ही आते हैं।

शुंगलु कमिटी ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसे जिन मसलों पर उपराज्‍यपाल से सलाह लेनी चा‍हिए थी उन पर राय नहीं ली गई। इसके साथ-साथ रिपोर्ट में दफ्तर के लिए जमीन आवंटन को लेकर भी दिल्ली सरकार को जमकर लताड़ा गया है। इस कमिटी का गठन पूर्व राज्यपाल नजीब जंग ने किया था। जंग ने पद छोड़ते वक्‍त कहा था कि दिल्ली सरकार में कई अनियमितताओं के चलते अरविंद केजरीवाल पर आपराधिक केस चल सकता है।

LIVE TV