केजरीवाल को चेतावनी, पीएम मोदी के खिलाफ बोलना बंद करो वरना…
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल आए दिन अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते रहते हैं। बताया जा रहा है कि केजरीवाल सरकारी विज्ञापन के माध्यम से पीएम मोदी पर हमला बोलने चाहते थे, लेकिन सूचना एवं प्रचार निदेशालय ने उनके इस विज्ञापन पर रोक लगा दी है। निदेशालय ने कहा कि आप पार्टी के विज्ञापन सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: वाजपेयी से आगे निकले पीएम मोदी, यूपी में सरकार बनना तय!
बताया जा रहा है कि उन विज्ञापनों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को लेकर पीएम पर निशाना साधा जाना था। केजरीवाल आरोप लगाना चाहते थे कि केंद्र सरकार का इनकम टैक्स विभाग छोटे कारोबारियों को डरा-धमका रहा है। सूचना एवं प्रचार निदेशालय की तरफ से आप सरकार को चेतावनी दी गई है कि वो इस तरह के भड़काऊ विज्ञापनों का सहारा न लें। निदेशालय के मुताबिक केजरीवाल अपने विज्ञापन में पीएम मोदी को दोषी के रूप में दिखाना चाहते थे।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन मिलेंगे लखनऊ महोत्सव के टिकट
बता दें कि विज्ञापनों के लिए दो शर्तें होती हैं। पहली यह कि विपक्षी सरकार की सोच और नीति पर प्रहार नहीं किया जा सकता, दूसरी यह कि चुनाव के वक्त किसी पार्टी या व्यक्ति के फायदे के लिए इन विज्ञापनों का इस्तेमाल ना हो।