मोदी सरकार लाएगी नया ऐप ‘I am Trolled’, महिलाएं धमकी मिलने पर सीधे कर पाएंगी शिकायत

केंद्र सरकारनई दिल्ली। देश में महिलाओं को ऑनलाइन मिलने वाली धमकियों और ट्रोलिंग से बचाने के लिए केंद्र सरकार एक ऐप लॉन्च करने जा रही है। सरकार जल्द ही ‘आई एम ट्रॉल’ नामक एक ऐप लाएगी, जिससे धमकी या ट्रॉल की शिकार महिलाएं मदद ले सकेंगी। केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने शुक्रवार को कहा कि महिलाओं को इंटरनेट पर मिलने वाली धमकियों के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला लिया है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) लेडीज ऑर्गनाइजेशन आयोजित एक कार्यक्रम वेलनेस रूल्स-प्रोएक्टिव वेल बीईंग के दौरान कहा, “सोशल मीडिया पर शारीरिक उत्पीड़न की धमकियों तथा ट्रॉलिंग से निपटने के लिए जल्द ही ऐप लाया जाएगा। यह देखना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि सोशल मीडिया पर पुरुषों की तरह महिलाएं भी गाली-गलौज में लिप्त हैं।”

मेनका ने कहा, “बेहद विलंबित हो चुके ‘शाउटिंग एप’ की अतिरिक्त सुविधा के साथ महिलाओं के लिए ‘पैनिक बटन’ मार्च के अंत तक काम करना शुरू कर देगा, क्योंकि अधिकांश मोबाइल फोन कंपनियां मोबाइल में इस विशेषता को डालने के काम में लगी हैं।” उनका मंत्रालय दो वर्षो के भीतर 600 नए वन स्टॉप हेल्प सेंटर ‘सखी’ स्थापित करने की योजना बना रहा है, जहां महिलाएं घरेलू हिंसा, स्वास्थ्य तथा कानूनी मुद्दों पर मदद ले सकेंगी। उन्होंने कहा, “हम वूमेन इंटर प्रेन्योरशिप काउंसिल की स्थापना करने जा रहे हैं और अपने ऑनलाइन पोर्टल ‘महिला-ए-हाट’ को लेकर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन के साथ गठबंधन किया है, जहां महिलाएं घर बैठे अपना उत्पाद बेच सकेंगी।”

LIVE TV