केंद्र सरकार ने दिया ट्रस्ट को नया नाम, संसद में बोल रहे हैं पीएम मोदी

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज गुरुवार को  राममंदिर ट्रस्ट पर पीएम मोदी ने शानदार ऐलान किया। पीएम मोदी ने लोकसभा में आज ट्रस्ट का नाम दिया। इस नए ट्रस्ट का नाम श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र रखा गया।उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में एक स्वायत्त ट्रस्ट बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ है। पीएम मोदी ने दिल्ली में चुनाव ते तीन दिन पहले यह ऐलान किया है।

ऐलान करने के बाद संसद में जय श्री राम के नारे भी लगवाए। पूरा देश भव्य राम मंदिर के दिल से स्वागत करेगा। यही ट्रस्ट मंदिर निर्माण पर सभी फैसले भी लेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि  67.3 एकड़ जमीन  राम मंदिर निर्माण के लिए नए ट्रस्ट को मिलेगी।

केंद्र सरकार ने दिया ट्रस्ट को नया नाम, संसद में बोल रहे हैं पीएम मोदी

साथ ही अयोध्या में 5 एकड़ जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को मिलेगी। साथ ही राम मंदिर के लिए वृहद योजना बनाई गई है।

 

 

LIVE TV