‘मोदी सरकार की बदौलत भारत में पैर नहीं जमा पाया ISIS’

केंद्र में मोदीनई दिल्ली। केंद्र में मोदी सरकार के तीन साल का हिसाब देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि देश में सुरक्षा के हालात बेहतर हुए हैं। सरकार ने आईएसआईएस को भारत में पैर नहीं जमाने दिए हैं। उन्होंने कहा कि कई आतंकी संगठनों को खत्म करने में हम कामयाब रहे।

उन्होंने कहा, ‘पिछले तीन सालों में देश में 90 से ज्यादा आईएस समर्थक पकड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत मुस्लिम आबादी के हिसाब से दूसरा सबसे बड़ा देश है लेकिन अब तक आईएसआईएस का कोई प्रभाव नहीं है, यह हमारी बड़ी सफलता है।

गृह मंत्री ने कहा कि सरकार ने नई रणनीति नक्सल समस्या को खत्म करने के लिए बनाई है। उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल में नक्सली हिंसा में 25 फीसदी से अधिक की कमी आई है और नक्सल प्रभावित इलाकों में 307 नए पुलिस स्टेशन बनाए गए हैं।’

सिंह ने कहा कि जहां कश्मीर में हालात पहले के मुकाबले बेहतर हुए हैं वहीं सरकार नक्सल समस्या को नियंत्रित करने में सफल रही है।

क्या-क्या कहा गृह मंत्री ने

2014 से लेकर 2017 के बीच भारतीय सेना ने करीब 368 आतंकियों को मार गिराया।

नक्सली प्रभावित इलाकों के लिए नई रणनीति बनी, नक्सली घटनाओं में 25 फीसदी की कमी आई।

देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में शाति और स्थिरता लाने के प्रभावी कदम उठाए गए।

जवानों की समस्याओं के समाधान के लिए उठाए गए प्रभावी कार्रवाई की गई है।

उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में 90 से ज्यादा आईएस समर्थक पकड़े गए।

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान से आतंकी गतिविधि में 75 फीसदी की कमी आयी है’

अब तक हिजबुल के पांच आतंकियों को फांसी की सजा दी गई है’

LIVE TV