कृषि मंत्री ने किसानों से की आंदोलन खत्म करने की अपील, कहा- हम सरकार से बात करेंगे!

देश में लागू तीन नए कृषि कानूनों के मद्देनजर सभी किसान बीते कई महीनों से सरकार के खिलाप प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन अब तक सरकार की ओर से मामले में हल निकालने वाली बात सामने नहीं आई है। जिसके बाद अब कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से अपील करते हुए बड़ा बयान जारी किया है।

कृषि मंत्री ने अपने एक बयान में बताया कि उन्होंने किसानों से आंदोलन समाप्त करने की अपील करी है। इसी के साथ उन्होंने किसान संघों से अपना आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया है। कृषि मंत्री तोमर नेो कहा कि हमारी सरकार से अभी तक 11वें दौर की बातचीत हो चुकी है और सरकार आगे भी हमसे बात करने के लिए तैयार है।

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने इस बयान में दावा करते हुए कहा कि कृषि विधेयक किसानों के जीवन में सुधार लाएगा। भारत सरकार ने एमएसपी बढ़ाने और एमएसपी पर अधिक खरीद की दिशा में काम किया है। देश का एक बड़ा तबका इन कानूनों के समर्थन में खड़ा है। फिर भी अगर किसानों को कानून के किसी प्रावधान से कोई आपत्ति है तो सरकार उनकी बात सुनने, उनसे चर्चा करने और उस पर काम करने को तैयार है। फिलहाल तोमर के इस बयान पर किसानों की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

LIVE TV