कुशीनगर: भीषण आग में 40 घर जले, दो मासूम सहित तीन की मौत

कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र के बाजूपट्टी गांव में दोपहर में खाना बनाते समय लगी आग से लगभग 40 घर जल गए। आग बुझाने की कोशिश में 55 वर्षीय एक व्यक्ति की जलने से मौत हो गई। इसके अलावा आग की लपटों में घिर जाने से झुलसी दो मासूम भी जिंदा जल गईं।

आग लगने से गाँव में हाहाकार मच गया। आग की चपेट में आए कई मवेशी भी गंभीर रूप से झुलस गए, अग्निशमन दस्ता भी विलंब से पहुंचा। अग्निशमन दस्ता और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई। सदर विधायक, डीएम, एसपी सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी लिए और पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया। खाना बनाते समय लगी आग से करीब 40 घर जल गए। उस दौरान आग की लपटों के बीच घिरकर ठाकुर राजभर (55), नागेंद्र चौहान की दो वर्षीय मासूम बेटी सोहानी और सुरेंद्र की चार वर्षीय बेटी शीतल की जलने से मौत हो गई।

सूचना पर करीब एक घंटा देर से अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंची, मगर तब तक भारी नुक्सान हो चूका था। अग्निशमन दस्ता और ग्रामीणों ने बचे घरों को आग की लपटों से बचाया। भीषण आग की सूचना मिलते ही डीएम रमेश रंजन, एसपी धवल जायसवाल, एडीएम देवी दयाल वर्मा, सीएमओ डॉ. सुरेश पटारिया और एसडीएम सदर महात्मा सिंह पहुंचे। अफसरों पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें ढांढस बढ़ाया।

पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया। सदर विधायक मनीष जायसवाल ने भी मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली तथा ढांढस बंधाया। राजस्व विभाग आग से हुई क्षति का आंकलन कर रहा है।

LIVE TV