कुशीनगर:पूर्व सभासद ने गोली मारकर की ख़ुदकुशी

कुशीनगर के खड्डा कस्बे में पूर्व सभासद ने सोमवार की सुबह अपनी खराब आर्थिक स्थिति के चलते घर में चाचा की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

सिविल लाइंस निवासी अजीत सिंह उर्फ बुच्चन ने सुबहअपने चाचा की दोनाली बंदूक से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली गोली की आवाज़ सुन उनका भतीजा लालू दौड़कर ऊपर पहुंचा। वहां अजीत के सिर का आधा हिस्सा उड़ गया था, खून से लथपथ शव फर्श पर पड़ा था। लालू के शोर मचाने पर लोग मौके पर पहुंचे और नज़ारा देखकर हक्का-बक्का रह गए। पूजा करके लौटी पत्नी और परिजनों की चीत्कार घर में गूंजने लगी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बंदूक को कब्जे में लिया और जांच पड़ताल की।

घरवालों ने बताया कि अजीत के पिता दिनेश सिंह के लिवर का ऑपरेशन हुआ है। मां लक्ष्मी देवी हृदय रोग से पीड़ित हैं। दोनों के इलाज और घर की जिम्मेदारियों की वजह से अजीत आर्थिक समस्या को लेकर कुछ महीने से मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहे थे उनका गोरखपुर में इलाज भी चल रहा था, लेकिन अचानक उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया।

खड्डा थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा का कहना है कि आर्थिक समस्या की वजह से तनाव में कदम उठाने की बात सामने आ रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

LIVE TV