कुशीनगर में एक चिंगारी ने छीन लीं 5 जिंदगियां, शेर मोहम्मद ने आंखों के सामने देखा जलता हुआ परिवार

कुशीनगर: रामकोला थाना इलाके के माघी मठिया गांव में बुधवार को तेज पछुआ हवाओं के बीच झोपड़ी में लगी आग के बाद बड़ा हादसा सामने आया। यहां दिव्यांग शेर मोहम्मद के घर के सामने ही नबीहसन की झोपड़ी में आग लगने की घटना सामने आई थी। आग की लपटें धीरे-धीरे मोहम्मद के घर तक पहुंच गई। आग की चपेट में उसका घर भी आ गया और मोहम्मद की पत्नी और चारों बेटियां जिंदा जल गईं।


आपको बता दें कि रामकोला थाना इलाके के माघी मठिया गांव के निवासी दिव्यांग शेर मोहम्मद अपने दादा सफीद, दादी मोतीरानी, बेटी कुलसुम, रोकई, आयशा, आमीना खतीजा और पत्नी फातिमा के साथ वहां पर रहते हैं। धूप ज्यादा थी और बाहर तेज हवा चल रही थी, इसी के चलते लोग घर के अंदर सोए थे। घर के सामने ही नबीहसन की झोपड़ी थी और वहां कुछ सूखी लकड़ियां भी रखी थी। झोपड़ी में आग लगने के बाद दिव्यांग शेर मोहम्मद के घर को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया। परिजन कुछ भी समझ पाते इसे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घर के अंदर मौजूद लोग चीखने-पुकारने लगे लेकिन तब तक बाहर का रास्ता आग की लपेटों में घिरा हुआ था। घटना के समय ऑटो चालक शेर मोहम्मद पडरौना में था।

आग लगने की सूचना पर वह घर पहुंचा और आंखों के सामने ही उसने परिवार के लोगों को जलते हुए देखा।
इस आग में शेर मोहम्मद की पत्नी और चार बेटियों की जलकर मौत हो गई। वहीं बड़ी बेटी कुलसुम, दादा सफीद, दादी मोतीरानी भी गंभीर रूप से झुलसे हैं। इन सभी को जिला अस्पताल भेजा गया है। जिला अस्पताल में ही तीनों का इलाज चल रहा है।

LIVE TV