कुम्भ से पहले योगी की बड़ी सौगात, शटल बस, ई-रिक्शा सहित कई स्वच्छता गाड़ियों को दी हरी झंडी
रिपोर्ट- सैय्यद रजा
प्रयागराज। अपने एक दिन के दौरे पर प्रयागराज आये सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुम्भ के लिए कई महत्वपूर्ण चीज़ों की सौगात दी। सौगात में योगी आदित्यनाथ ने 500 से ज़्यादा शटल बसों ,500 नई ई -रिक्शा और कई स्वच्छता गाड़ियों को हरी झंडी दी ।
योगी आदित्यनाथ खुद शटल बस पर बैठकर शटल बस का शुभारम्भ किया। इसके बाद सीएम योगी कुम्भ मेला एसएसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने 60 से ज़्यादा नाविकों को लाइफ सेविंग जैकेट का वितरण किया।
ऐसे मिला दुनिया के अंत का संकेत, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग…
इस मौके पर योगी आदित्यनाथ के साथ सिद्धार्थ नाथ सिंह, सुरेश खन्ना, नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी और शहर की महापौर अभिलाषा गुप्ता मौजूद रही। नाविकों को ये लाइफ सेविंग जैकेट खुद सीएम ने अपने हाथों से दी और उसके बाद सभी नाविकों के साथ फ़ोटो सेशन भी किया।