जब किडनैपरों ने कुत्‍ते की रिहाई के लिए मांगे 10 लाख

नई दिल्ली। आपने अपहरण की घटनाओं के बारे में तो सुना हो पर क्या आप जानते हैं कि कुत्ते का अपहरण भी हो सकता है। अगर नहीं सुना है तो हम आपको बताते हैं। दरअसल यह मामला है आयरलैंड का जिसे सुनकर आप दंग रह जायेंगे। यहां पर कुछ बदमाशों ने एक कुत्‍ते को अगवा कर लिया। इस कुत्ते की फिरौती के रूप में उन बदमाशों ने कुत्ते के मालिक से पूरे 10 लाख की रकम मांगी।

कुत्ते का अपहरण

कुत्ते के मालिक सहित जिसने भी यह बात सुनी वो हैरान रह गया। सभी यही सोच रहे थे कि क्या कोई फिरौती के लिए कुत्ते को भी किडनैप कर सकता है।

आयरलैंड के निवासी जॉय ब्रोचरेट के पास एक पालतू कुत्ता था जोकि सात दिसंबर से लापता था। जिसे उन्हों ने खूब ढूंढा पर वह नहीं मिला। यहाँ तक कि कुत्ते के मालिक ने इसका पता बताने वाले को 3.5 लाख का इनाम देने की बात भी कही लेकिन कुत्‍ता नहीं मिला।

कुत्‍ते के मालिक एक दिन अचानक आश्‍चर्यचकित रह गये जब उन्‍हें एक व्‍यक्ति को फोन आया कि अगर उसे अपना कुत्‍ता चाहिए तो 13000 ब्रिटिश पाउंड यानी लगभग दस लाख रूपए फिरौती के रूप में देने होंगे।

फोन करने वाले ने कहा कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो उसके कुत्‍ते को मारकर पेड़ पर लटका दिया जायेगा। हालांकि कुत्‍ते के मालिक को यकिन नहीं हो रहा है कि क्‍या सच में किसी ने उससे फिरौती मांगी है या मजाक किया है। उन्‍होंने फोन करने वाले शख्‍स को काफी समझाया कि वह उतने रूपए नहीं दे सकते। कुत्‍ते की सकुशल वापसी के लिए उन्होंने फेसबुक पर एक पेज भी बनाया है पर अभी तक उनके कुत्‍ते की वापसी नहीं हो पाई है।

 

LIVE TV