कुंभ कार्यों की धीमी गति को लेकर संतों में आक्रोश,श्वेत पत्र जारी करने की मांग

रिपोर्टर : संजय पुंडीर

 

हरिद्वार : कुम्भ मेला 2021 के लिए हरिद्वार में होने वाले कार्यो की धीमी गति को लेकर संत समाज मे रोष है हरिद्वार के संत समाज ने कार्यो की धीमी गति को लेकर चिंता व्यक्त की है संतो के अनुसार अधूरा हाईवे पुलों का निर्माण ना होना सड़को में गड्ढे और हरिद्वार में लगातार लगने वाले जाम हादसों को दावत दे रहे है।

संतो ने जल्द अधूरे कुम्भ कार्यो को पूरा करने की मांग की है। वही भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी और संत त्रिकालदर्शी शिवमपुरी महाराज ने हरिद्वार में आयोजित होने वाले 2021 महाकुम्भ मेले में हो रहे कार्यो को लेकर राज्य सरकार द्वारा श्वेत पत्र जारी करने की मांग उठाई है।

ये भी पढ़े :टोक्यो ओलंपिक 2020 पर मंडरा रहा है कोरोना वायरस का खतरा, टल सकते हैं खेल

कुम्भ के अधूरे कार्यो को लेकर वैष्णवी अणि अखाड़े के महंत दुर्गादास ने चिंता व्यक्त की है। महंत दुर्गादास का कहना है कि कुम्भ में होने वाले कार्य काफी धीमी गति से चल रहे है। हरिद्वार की सड़कों में गड्ढे है पुलों का निर्माण अधूरा है। हाईवे का निर्माण भी अधूरा है और हरिद्वार में लगने वाला जाम हादसों को दावत दे रहा है।

ये भी पढ़े :हरिद्वार में बदला मौसम का मिजाज भारी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, नगर निगम और प्रशासन के दावों की खुली पोल

अखाड़ा परषिद भी कुंभ कार्यो की धीमी गति को लेकर चिंता व्यक्त कर चुका है पूर्व के 2010 कुम्भ में भी हरिद्वार के लालताराव पुल पर हादसा हो गया था ऐसी घटनाओं की पूर्णवृति नही होनी चाहिए अगर समय पर कार्य पूरे ना हुए तो ऐसी घटनाएं होना अनिवार्य हो जाती है महंत दुर्गादास ने मांग की है कि कुंभ के लिए होने वाले कार्यो को जल्द पूरा किया जाए।

ये भी पढ़े :5G की रेस में शामिल होने को बेकरार Sony, जल्द लांच कर सकती है ‘Sony Xperia 1 II’

वहीं शिवमपुरी महाराज ने कहा कि कुम्भ मेले के लिए सरकार का जो बजट है वो किस विभाग में किस कार्य के लिए खर्च किया जा रहा है इसका राज्य सरकार श्वेत पत्र जारी करे उन्होंने आरोप लगाया कि कुम्भ मेला शुरू होने में मात्र आठ महीने बचे है लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं दिखाई दे रहा है। कुम्भ मेला नजदीक आते ही अधिकारी बजट की बदरबाँट में जुट जायेंगे इसलिए सितम्बर माह तक राज्य सरकार कुम्भ मेले के लिए बजट पर श्वेत पत्र जारी करे नहीं तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

ये भी पढ़े :भ्रष्टाचार पर सीएम योगी सख्त, निलंबित पूर्व डीएम के खिलाफ EOW जांच

कुंभ कार्यों की धीमी गति को लेकर लगातार अखाड़ा परिषद अपनी नाराजगी जता चुका है मगर उसके बावजूद भी कुंभ कार्यों में तेजी नहीं आ पा रही है जिसकी वजह से संत समाज काफी आक्रोशित है अब देखना होगा राज्य सरकार और मेला प्रशासन कितनी जल्दी कुंभ कार्यों में गति लाती है क्योंकि अभी तक धरातल पर जितने भी कार्य होने हैं वह सभी कार्य अधूरे है और लगता नहीं है समय पर यह कार्य पूरे हो पाएंगे।

LIVE TV