किस और बढ़ रहे है सनी लिओनी के कदम?

एजेन्सी/twitt_570a7e49bd87fमुंबई: बॉलीवुड सनसनी और पूर्व पोर्नस्टार सनी लिओनी पोर्न इंडस्ट्री छोड बॉलीवुड में एक सफल एंट्री कर चुकी है, लोगो द्वारा उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है, अब अपनी इस सफलता को सनी आगे बढ़ाते हुए एक फिल्म प्रोडूस करने जा रहे है, जिसमे वह खुद भी अभिनय करती नज़र आएंगी.

सनी ने जानकारी देते हुए बताया की, उनके द्वारा जल्द ही एक फिल्म प्रोडूस की जा रही है, यह एक ड्रामा-थ्रिलर फिल्म होगी, जिसकी पठकथा और बाकि चीज़ों पर काम किया जा रहा है, उम्मीद है हम जुलाई-अगस्त तक इस फिल्म को शूट करना शुरू कर देंगे.

 सनी ने एक सुपरहीरो फिल्म प्रोडूस करने की भी कही, लगता है सनी अब एक्टिंग के साथ फिल्म प्रोडक्शन में भी अपनी किस्मत आजमाना चाहती है, सनी की पिछली फिल्म ‘मस्तीजादे’ बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी.