किसान ने अपना 200 लीटर दूध डीएम कार्यालय में बहाया, क्या ये बर्बादी जायज़ है ?

रिपोर्ट – रामचंद्र सैनी

फतेहपुर : सूबे के सीएम योगी प्रदेश में दुग्ध उत्पादन पर बढ़ोत्तरी के लिए बहुत जोर दे रहे हैं | किसान को कामधेनू योजना के तहत सस्ती दरों में डेयरी खोलने के लिए लोन तक दिए जा रहे हैं |

किसानों को योजनाओं का फायदा लेने के बाद भी अपने दूध को बेचने के लिए इधर-उधर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं |

ताजा मामला यूपी के फतेहपुर जिले के अशोथर विकासखंड के जरौली गांव का है | जहां किसान ने आज करीब 200 लीटर दूध को कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच कर डीएम ऑफिस के सामने पलटा दिया |

पीड़ित किसान की मानें तो वो अपना दूध मदर डेयरी कंपनी में दिया करता था | अशोथर कस्बे में मदर डेयरी ने कलेक्शन सेंटर खोला है और उसी कलेक्शन सेंटर में किसान जब भी दूध लेकर जाता था | तो उसे करीब चार महीने से वहीं से दूध में खामियों की बात कर लौटा दिया जाता था |

 

बिल्डर बना रहे लोगों को बेवक़ूफ़, 2013 से भर रहे पैसे लेकिन अभी तक नहीं मिले फ्लैट !

 

पीड़ित किसान की मानें तो कलेक्शन सेंटर में फैट चेक करने वाली मशीन से छेड़छाड़ कर रखी है | जिसकी शिकायत उसने जिला प्रशासन तक से की थी लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई |

तो पीड़ित ने आज डीएम ऑफिस के सामने अपना पूरा करीब 200 लीटर दूध बहा दिया | वहीं डीएम ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है |

 

LIVE TV