किसान आंदोलन को लेकर अक्षय कुमार से कंगना रनौत तक, बॉलीवुड ने रिहाना- मिया को दिया मुंहतोड़ जवाब

किसान आंदोलन को लेकर बॉलीवुड में भी मची हलचल हाल ही में जब पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोलन को लेकर एक ट्वीट किया. इस ट्वीट का कंगना रनौत ने अपने अंदाज़ में ही जवाब दिया और अब मिया खलीफा ने भी किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया. अपने ट्वीट में मिया ने किसानों का समर्थन किया है. सिर्फ यही नहीं मिया ने इंटरनेट बंद करने की आलोचना भी की. इन सभी ट्वीट्स को लेकर किस तरह सोशल मीडिया पर बवाल मचा है |

भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता। भारत में जो भी हो रहा है बाहरी ताकतें उसक दर्शक हो सकती हैं लेकिन प्रतिभागी नहीं। भारतीय, भारत को जानते हैं और फैसला उन्हें ही लेना है। आइए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट रहें।’

अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, “किसान हमारे देश का अहम हिस्सा हैं। उनकी समस्याओं का समाधान खोजने के कोशिशें की जा रही हैं और ये स्पष्ट भी है। हमेशा इस मुश्किल के शांतिपूर्ण हल निकलने का समर्थन करना चाहिए और उनकी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए जो लोगों को बांटना चाहते हैं।”

कंगना ने लिखा, ‘कोई इसके बारे में बात नहीं कर रहा, क्योंकि वे किसान नहीं, आतंकवादी हैं, जो भारत को बांटना चाहते हैं, ताकि चीन हमारे संवेदनशील टूटे हुए देश पर कब्जा कर सके और अमेरिका की तरह इसे अपनी कॉलोनी बना सके। चुपचाप बैठो बेवकूफ, हम तुम जैसे नकली लोगों की तरह अपना देश नहीं बिकने देंगे’।

अभिनेता सुनील शेट्टी ने लिखा, “कोई बात कहने से पहले हमें इस संबंध में पूरी बात जान लेनी चाहिए। आधे सच जितना खतरनाक कुछ नहीं होता।”

अभिनेता अजय देवगन ने लिखा है, “भारत और भारत की नीतियों के खिलाफ किसी तरह की गलत प्रोपोगैंडा में न पड़ें। इस वक्त हमें आपस में न झगड़ कर एक साथ खड़े रहना है।”

LIVE TV