किसानो ने की सरकार से मांग, आलू का मिले उचित भाव
जम्मू में इन दिनों आलू की खेती करने वाले किसान जबरदस्त फसल को देखकर काफी खुश हैं। इसके साथ ही किसानों ने सरकार से मांग में कहा है कि मंडी में आलू उचित भाव में मिले, इसके लिए सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए। गांव गाजिया लंगोटिया आदि में आलू की खेती करने वाले किसानों के मुताबिक इस समय बाजारों में आलू 30 रुपये किलो बिक रहा है। अगले महीने वह लोग अपनी आलू की खोदाई कर लेंगे।
इस बार बंपर फसल की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है। किसानों का कहना है कि फसलों को मंडी में लेकर जाने पर उनकी कीमत 10 रुपये किलो तक ही मिलती है। जिसकी वजह से इसमें उनकी लागत भी बड़ी मुश्किल से निकलती है। इसलिए एमएसपी के हिसाब से ही सरकार को उनके आलू का रेट फिक्स करना चाहिए, ताकि आलू की खेती करने वाले लोगों को उसका अच्छा दाम मिल सके।
किसान नेता के मुताबिक आज क्षेत्र का किसान परंपरागत खेती से हटकर सब्जियों, आलू की खेती कर रहा है। सरकार को ऐसे किसानों की हौसला अफजाई करनी चाहिए। उन्होंने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि किसानों को परंपरागत खेती से हटकर बागवानी, फूल लगाना, सब्जियां उगाना आदि की तरफ भी ध्यान देना चाहिए इससे वह आर्थिक रूप से काफी मजबूत बन सकते हैं। इसके अलावा किसान कृषि विभाग से भी टिप्स प्राप्त कर अलग तरीके से खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े-दिसंबर के शुरु होते ही आम आदमी पर पड़ी महंगाई की मार