किश्तवाड़ में फटा बादल : 40 से ज्यादा हुए लापता, बचाव अभियान जारी

जम्मू कश्मीर में बारिश एक बार फिर से कहर बनकर सामने आई है। इस बार यह कहर किश्तवाड़ में देखने को मिला है। जहां बुधवार तड़के ही बादल फटने की घटना सामने आई। बादल फटने से 40 से भी अधिक लोग अभी तक लापता बताए जा रहे हैं। वहीं कई लोगों के शव भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल राहत और बचाव अभियान जारी है।

बुधवार तड़के ही किश्तवाड़ जिले के होंजर दचान गांव में बादल फटने की यह घटना सामने आई। जिसमें 40 लोग लापता हो गए। अभी तक 4 लोगों के शवों को भी निकाला जा चुका है। अन्य लोगों की तलाश में राहत बचाव काम जारी है।

ज्ञात हो कि जम्मू क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में बीते कई दिनों से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भी जुलाई के अंत तक भारी बारिश की चेतावनी दी थी। किश्तवाड़ में अधिकारियों ने जलाशयों और स्लाइड-प्रवण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

LIVE TV