किशोर के अपहरण का प्रयास, भीड़ ने अपहरणकर्ता को पकड़ पुलिस के हवाले किया

REPORT-LUV KUMAR/ETAWAH

इटावा के इकदिल क्षेत्र में एक किशोर के अपहरण का प्रयास किया गया । जिसमें उसके भाई द्वारा शोर मचाने पर गांव वालों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

खेत पर गये एक 15 साल के बालक को एक युवक ने दबोच लिया बालक के चिल्लाने पर पास में ही खेत पर काम कर रहे उसके भाई ने गांव में जाकर शोर मचा दिया।

अपहरण का प्रयास

ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर मारपीट कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस अपहरण का प्रयास करने वाले को थाने को ले थाने ले गयी।

घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों द्वारा युवक के साथ मारपीट की है इसकी जांच की जाएगी।

मुकेश अंबानी ने जम्मू – कश्मीर पर निवेश करने का किया एलान…

पुलिस अधीक्षक ने बताया पकड़ा गया युवक राजस्थान के धौलपुर का रहने वाला है और कानपुर शहर में टाइल्स लगाने का काम करता था।

उन्होंने कहा ,” फिलहाल पुलिस की एक टीम को धौलपुर के लिए रवाना कर दिया गया है , ताकि यह पता लगाया जा सके इसके पीछे कोई गिरोह सक्रिय है या फिर इसका उद्देश्य क्या है।”

LIVE TV