किन्नरों के हक पर पाकिस्तानी सीनेट लेंगे बड़ा फैसला

किन्नर समुदायइस्लामाबाद| पाकिस्तान के सीनेट की एक समिति ने किन्नर समुदाय के लोगों की समस्याओं पर चर्चा करने तथा किन्नरों के अधिकारों के हनन को रोकने का उपाय करने के लिए किन्नर कार्यकर्ताओं को बुलाने का फैसला किया है। सीनेट के सदस्य मौलाना हाफिज हमदुल्लाह द्वारा मुद्दे को सत्र के दौरान उठाने के बाद मामले को वंचित वर्ग पर सीनेट की स्थाई समिति को सौंप दिया गया।

बैठक के दौरान इस बात पर गौर किया गया कि युवावस्था से लेकर आजीवन किन्नरों के अधिकारों का हनन होता है।

कमेटी के अध्यक्ष व सीनेट सदस्य निसार मोहम्मद ने कहा कि संविधान लिंग के आधार पर किसी से भेदभाव की बात नहीं करता है और सभी लोगों के अधिकार सुनिश्चित करता है। किन्नरों के प्रति ‘समाज का रवैया भय उत्पन्न करने वाला है।’

किन्नर समुदाय को मिलेगा हक

पैनल ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचसीआर) को साल 2012 में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के आधार पर किन्नरों के साथ ज्यादती रोकने के लिए उपाय करने का सुझाव दिया।

आयोग को अगली बैठक में अपनी सिफारिशों को पेश करने का निर्देश दिया गया है।

चार साल पहले सर्वोच्च न्यायालय ने किन्नर नागरिकों के लिए उत्तराधिकार व नौकरी के समान अवसर सहित समान अधिकार तथा नागरिक स्वतंत्रता का फैसला सुनाया था।

LIVE TV