कासगंज में गाड़ियों पर चढ़ा अनियंत्रित कैंटर, 3 श्रद्धालु घायल

रिपोर्ट:- आयुष भारद्वाज/कासगंज

जनपद कासगंज के तीर्थ नगरी सोरों में एक बार फिर रफ़्तार का कहर देखने को मिला है जहाँ एक अनियत्रित मिनी ट्रक ने खड़ी तीन गाड़ियों को रौंद दिया। जिससे गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और गाड़ियों में सो रहे तीन श्रद्धालु फस गए जिन्हे बड़ी मुश्किल से गाड़ियों को काटकर बाहर निकला है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहाँ उनका उपचार चार रहा है।

अनियंत्रित कैंटर

ये पूरा मामला जनपद कासगंज में कोतवाली सोरों क्षेत्र के कासगंज बरेली मार्ग पर भगवान बारह की मूर्ती के पास का है जहाँ कासगंज से बरेली की तरफ तेज रफ़्तार में जा रहा एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर हनुमान जी के मंदिर को तोड़ते हुए वहीं खड़ी तीन गाड़ियों को कुचलते हुए पलट गया जिसमे एक गाड़ी में सो रहे तीन श्रद्धालु फस गए।

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला लापता युवक का शव, ग्रामीणों में फैला आक्रोश

हादसा इतना जोरदार था कि उसकी आवाज बहुत दूर तक गयी। और हादसा होते ही चीख पुकार माच गयी और  आवाज सुनकर आस पास के लोगो में हड़कमप मच गया और घटना स्थल की और दौड़ लिए। जहाँ जाकर लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी और आनन फानन में सभी घायलों को गाड़ी में से काट कर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

3 श्रद्धालु घायल-

जहाँ सभी घायलों उपचार चल रहा है। बताया जाता है कि हादसे में घायल एक ही परिवार के लोग है जो भरतपुर से अस्थियां विसर्जन करने सात लोग तीर्थ नगरी सोरों आये थे जिसमे चार लोग तो एक लॉज में सोने चले गए थे और तीन लोग गाड़ी में ही सो रहे थे।

तभी सुबह ये हादसा हो गया। फ़िलहाल सभी घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। और पुलिस ने मिनी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यबाही शुरू कर दी है।

LIVE TV