बेहिसाब है पैसा तो अब बचना मुश्किल, क्योंकि पीएम मोदी ने किया है नया धमाका

कालेधनकाबे। जापान यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि अगर जरूरत हुई तो सरकार देश की आजादी के बाद से कालेधन से संबंधित सारे रिकॉर्ड की जांच कराएगी और इस मुद्दे पर किसी के बख्शा नहीं जाएगा।

कालेधन पर निगाह

यहां प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “हम आजादी को बाद से सारे रिकॉर्ड की जांच कराएंगे और अगर किसी के पास बेहिसाब नकदी होने का पता चलता है तो फिर उसे बख्शा नहीं जाएगा।”

उन्होंने कहा कि बैंकिंग प्रणाली में अगर पैसा अवैध रूप से बिना किसी स्रोत के आता है तो फिर इसकी शुरुआत से उचित रूप से जांच कराई जाएगी।

उन्होंने कहा, “मैं इस बात में पूरा यकीन रखता हूं कि अगर बेहिसाब नकदी का पता चलता है तो फिर आजादी के बाद से खातों की जांच कराई जाएगी।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को काम पर लगाएगी।

उनका यह बयान सरकार द्वारा आठ नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1,000 रुपये के नोट का चलन बंद करने की घोषणा के मद्देनजर आया है।

LIVE TV