अब खुलकर होगी भगवान से बात, भक्तों की मीटिंग के लिए कोर्ट ने दिया वक्त

कालकाजी मंदिरनई दिल्ली :  कालकाजी मंदिर के पुजारी द्वारा दायर की गई याचिका हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आदेश दिया है कि, भक्त और भगवान के बीच कोई भी बाधा उत्पन्न नहीं होगी. इस मामले में यदि दोषपूर्ण कार्य सामने आता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी.

बता दें अदालत कालकाजी मंदिर में आने वाली भीड़ को मैनेज करने को लेकर सुनवाई कर रही थी.

जस्टिस जे आर मिधा ने बताया कि मंदिर में होने वाले काम-काजों को सुधारने की जरूरत है. ये चिंता का विषय है कि इतनी भीड़ होने के बावजूद बिना किसी सुरक्षा के कैसे मंदिर को चलाया जा रहा है.

मिधा ने कहा,  मंदिर में तो एक सेकंड के अंदर व्यक्ति को सब कुछ करना होता है. हम भी मंदिर जाते हैं, इन चंद सेकंड में यहां कोई रोक-टोक नहीं होनी चाहिए.

अब से हर श्रद्धालुओं को कुछ सेकेंड और मिलेंगे ताकी वो अपनी बात को पूरी तरह भगवान के समक्ष रख सके.

LIVE TV